दौराला। दिल्ली- देहरादून हाईवे पर सिवाया टोल प्लाजा के पास सुबह बाइक पर सवार एक व्यक्ति को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल बाइक सवार की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मलियाना निवासी आस मोहम्मद सुबह बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर से लौट रहा था, सिवाया टोल प्लाजा के पास एक ट्रक चालक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर पहुंचे टोल एंबुलेंस कर्मियों ने घायल को पास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से मृतक परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।