मेरठ। बुधवार देर रात दिल्ली-देहरादून हाईवे पर लेखानगर पीर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक डिवाइडर से टकरा गई और बाइक सवार का सिर रेपिड एक्स के निमार्णाधीन पिलर से जा टकराया। बुरी तरह सिर फटने से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव मर्चरी भिजवाया। युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था।
बताया जा रहा है सदर बी-139 लाइन निवासी आदित्य सोनी 22 वर्ष पुत्र परवेंद्र सोनी अपने दोस्त से मिलने पल्लवपुरम गया था। उसकी शादी भी नहीं हुई थी। बीती रात लगभग 11 बजे वह बाइक से वापस घर आ रहा था। जैसे ही आदित्य लेखानगर पीर चौराहे के पास पहुंचा तो यहां टूटी और बेहद खराब सड़क व उसके गहरे गड्ढ़े की वजह से बाइक के ब्रेक मारे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक तेजी से डिवाइडर से टकराई और बाइक सवार आदित्य उछलकर निमार्णाधीन रेपिड एक्स के पिलर से टकरा गया। सिर पिलर में लगने से युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक लेकर चालक फरार हो गया।