मेरठ में एसएससी ऑफिस के सामने खड़ी बाईक चोरी, मचा हड़कंप
  • एसएससी ऑफिस के सामने खड़ी बाईक चोरी,
  • बाइक खड़ीकर नमाज पढ़ने चला गया था बाइक का मालिक।

मेरठ। शुक्रवार को कंकरखेड़ा स्थित गांव जेवरी निवासी एक व्यक्ति अपने मुचलके भरवाने के लिए कोर्ट आया था। वह अपनी बाइक एसएसपी ऑफिस के सामने खड़ीकर कोर्ट का काम निपटाने के बाद नमाज पढ़ने चला गया। नमाज पढ़कर जब वह अपनी बाइक लेने पहुंचा तो बाइक गायब थी। जिसके बाद पीड़ित के होश उड़ गए। पीड़ित ने बाइक की काफी तलाश की। लेकिन जानकारी न मिलने पर पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर चोर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

गांव जेवरी के रहने वाले परवेज पुत्र हनीफ ने बताया कि कंकरखेड़ा पुलिस ने इसको मुचलकों में पाबंद कर दिया था। शुक्रवार को वह अपने मुचलके भरने एसडीएम कोर्ट आया था। इस दौरान परवेज ने अपनी बाइक एसएसपी ऑफिस के सामने खड़ी कर दी। और वह कोर्ट चला गया।

पीड़ित परवेज ने बताया कि मुचलके भरने के बाद वह कचहरी परिसर में मोजूद मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद जब अपनी बाइक लेने पहुंचा तो बाइक गायब थी। जिसके बाद पीड़ित परवेज ने बाइक की काफी तलाश की नही मिलने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से कर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here