PVVNL एमडी को 3 माह की सजा, 25 हजार जुर्माना,
करंट से मौत मामले पर क्षतिपूर्ति अदा न करने पर सजा
उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के आदेश पर देने थे 5 लाख
पीवीवीएनएल कई साल से बहाने बनाकर टाल रहा था
2016 में तीबड़ी गांव के संजीव कुमार की हुई थी मौत
सजायाबी वारंट और अनुपालन को SSP को चिठ्ठी भेजी
मेरठ एसएसपी को आदेश का अनुपालन कराने को चिठ्ठी।