– रेलवे ट्रेक पार करते समय हुआ हादसा
बिजनौर। जनपद के पेदा इलाके में नानी के यहां आए एक 12 साल के मासूम बच्चे की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
नहटौर थाना क्षेत्र के बल्ला शेरपुर के रहने वाले नृपेंद्र सिंह का बेटा यश कुमार (12) एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी माँ और भाई बहनों के साथ ननिहाल पेदा गांव में आया हुआ था।
बताया जा रहा है कि आज सुबह वह अन्य बच्चों के साथ खेत पर जा रहा था, तभी रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। अन्य बच्चे तो ट्रैक पार गए लेकिन यश ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन उसे करीब दो किलोमीटर तक घसीट कर ले गई। काफी दूर जाकर ट्रेन को रुकवाया गया, लेकिन तब तक यश की मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक कक्षा 6 का छात्र था और एक भाई और बहन में सबसे बड़ा था।