बिजेंद्र सिंह बने डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। शनिवार को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन शाखा जनपद मेरठ का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन का संचालन सेवानिवृत्त डॉ. अनिल कौशिक द्वारा किया गया।

अधिवेशन में प्रान्तीय पर्यवेक्षक हेमन्त चौधरी, बागपत के अध्यक्ष ओमवीर सिंह मलिक, जिला मंत्री दिनेश सिंह, गाजियाबाद के जिला मंत्री संजय शर्मा, परिषद् के अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, गौतमबुद्धनगर के जिला मंत्री कपिल चौधरी सहित जनपद मेरठ के चीफ फार्मासिस्ट एवं फार्मासिस्टों ने हिस्सा लिया। अधिवेशन में प्रथम चरण में फार्मासिस्ट संवर्ग की वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, पदनाम परिवर्तन, नुस्खा लिखने के अधिकार दिये जाने की मांग पर व्यापक चर्चा हुई व आगामी रणनीति पर चर्चा की गयी। द्वितीय चरण में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा मेरठ के द्विवार्षिक चुनाव की प्रक्रिया प्रान्तीय पर्यवेक्षक हेमन्त चौधरी, चुनाव अधिकारी डॉ. अनिल कौशिक, सह चुनाव अधिकारी युद्धवीर सिंह, जिला मेरठ के केमिस्ट एवं ड्रग एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल की देखरेख में सम्पन्न हुआ। चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष, सम्प्रेक्षक के पद पर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही अध्यक्ष, जिला मंत्री व उपाध्यक्ष के पद पर चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद मतदान हुआ। मतगणना के बाद 74 मत पाकर बिजेंद्र सिंह, अध्यक्ष पद पर 75 मत पाकर, शकील अहमद जिला मंत्री पद पर एवं 57 मत पाकर आशीष चौधरी उपाध्यक्ष पद पर एवं 05 निर्विरोध प्रत्याशी सलेख चन्द वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवीन कुमार संगठन मंत्री, देवेंद्र कुमार शर्मा संयुक्त मंत्री, सतीश कुमार कोषाध्यक्ष व मुकेश शर्मा सम्प्रेक्षक पद पर निर्वाचित हुए। निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

अधिवेशन में पूर्व अध्यक्ष वीके सिंह, एमके शुक्ला, गजेंद्र सिंह, ब्रहमपाल, रविंद्र, संजय शर्मा, यूसुफ गहलौत व राहुल जोशी आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

डिपार्टमेंट ऑफ हैप्पीनेस में आकर बहुत प्रसन्न हुआ: डॉक्टर पास्टर आलगुलस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। फिलीपींस विश्वविद्यालय फिलिपींस से ललित कला...

CCSU: बेसिक सांख्यिकी-सामाजिक शोध में कंप्यूटर अनुप्रयोग विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र...

कृषि पर तीन दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार शुरु

शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के...

जलवायु परिवर्तन पर हुआ दो पुस्तकों का विमोचन

जलवायु परिवर्तन पर गहन मंथन की आवश्यकता। शारदा रिपोर्टर...