पुलिस कर्मियों ने भागकर बचाई जान, किसी के हताहत होने की खबर नहीं।
बागपत। रविवार देर रात्रि बालौनी थाना परिसर में बड़ा हादसा हुआ। यहां थाने के कमरे में रखे पटाखों में आधी रात को जोरदार धमाके के साथ विस्फोट हो गया। विस्फोट होने से थाने का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। वहीं थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
बताया गया कि अवैध रूप स बनाए जा रहे पटाखों को जब्त किया गया था, जिन्हें थाने में रखा गया था। रविवार रात्रि कमरे में अचानक विस्फोट हो गया। कमरे में शॉर्ट सर्किट होने से विस्फोट होना सामने आया है। धमाका इतना तेज था कि आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वहीं थाना के पास वाले कुछ मकानों के शीशे टूट गये, तो घर में रखे बर्तन आदि नीचे गिर गए।
धमाके की आवाज के बाद आसपास के घरों से लोग घबराकर बाहर निकल आए। वहीं जिस कमरे में धमाका हुआ, उसकी छत भरभराकर गिर गई। धमाका होते ही थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने थाने से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। बताया गया कि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हादसा क्यों हुआ, इसका अभी पुख्ता पता नहीं चला है, लेकिन फिलहाल शॉर्ट सर्किट से हादसा होना बताया जा रहा है।