शारदा रिपोर्टर मेरठ। सिवाल विधानसभा के सतवाई गांव मे भीम आर्मी की एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमे भीम आर्मी जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सूद के नेतृत्व मे बड़ी संख्या में लोगो ने भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सूद ने अपने सम्बोधन में कहा कि 2027 मे भीम आर्मी – आजाद समाज पार्टी की सरकार बन रही है। इस लिए समाज को एक जुट होना है, साथ ही साथ भाईचारा भी बनाए रखना है। उन्होंने पार्टी संगठन में मनमोहन को जिला संगठन मंत्री व नितिन कुमार को जानी ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया।
सभा का संचालन जिला माहसचिव शैलेन्द्र सिंह ने किया। जिला कानूनी सलहाकर एडवोकेट रजनीश कुमार, महानगर अध्यक्ष गौतम भैय्या, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ सौरभ गौतम, जिला उपाध्यक्ष निक्की जाटव, फरियाद पूठ, नितिन ओखलीना, अंकित ओखलीना, दीप शिवपुरम, शेर सिंह पुठ, ओमपाल पुठ, आबिद फैजान आदि लोग उपस्थित रहे।