- पांचों शवों का हरिश्चंद्र घाट पर हुआ अंतिम संस्कार,
- भतीजे विक्की की तलाश में पुलिस,
वाराणसी। भदैनी हत्याकांड में तीन दिन बाद पुलिस ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया। पुलिस के मुताबिक राजेंद्र गुप्ता की हत्या पहले की गई थी। उसके बाद पत्नी और उसके तीन बच्चों को गोली मारी गई। इससे पहले वाराणसी के हरीशचंद्र घाट पर सभी पांचों शवों का अंतिम संस्कार पुलिस की सुरक्षा में करवाया गया। अंतिम संस्कार में सभी रिश्तेदार मौजूद थे, सिर्फ भतीजे विक्की को छोड़कर, जिस पर हत्या का आरोप है।
घटना के दो दिन चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। हालांकि पुलिस ने मां के बयान के आधार पर राजेंद्र के भतीजे विक्की कि तलाश तेज कर दी है। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने दस टीमें गठित की है, जिसमें से 6 टीमें विक्की के तलाश कर रही है, तो वहीं चार टीमें सबूत एकत्रित करने में लगी हुई है।
विक्की के छोटे भाई ने दी मुखाग्नि: इससे पहले गुरुवार शाम को सभी पांच शवों को पोस्टमार्टम के बाद हरीश चंद्र घाट पर लाया गया, जहां राजेंद्र की मां और अन्य परिवारजनों के सामने सभी का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ। मुखाग्नि राजेंद्र के भतीजे जुगनू ने दिया। जुगनू विक्की का छोटा भाई है, जिसके ऊपर पूरी घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है।
अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा विक्की: बता दें कि बीते मंगलवार रात को राजेंद्र गुप्ता सहित पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में रिवेंज के साथ-साथ संपत्ति विवाद का भी एंगल सामने आया है, जिसमें भतीजे विक्की की तलाश की जा रही है। हालांकि, पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि अंतिम संस्कार में सभी रिश्तेदार पहुंचे, लेकिन भतीजा विक्की नहीं आया। उसका मोबाइल भी बंद है, उसके पकड़ में आते ही हत्या की गुत्थी सुलझ जाएगी।
राजेंद्र की पिटाई से नाराज था विक्की
राजेंद्र की मां शारदा देवी के अनुसार विक्की अपने ताऊ राजेंद्र गुप्ता के साथ ही रहता था। विक्की बीटेक किया हुआ था। लेकिन रोजगार न होने के कारण राजेंद्र उसे अक्सर डांटता रहता था। करीब दो साल पहले एक दिन जब विक्की ने जवाब दे दिया तो राजेंद्र ने अपने बेटे के साथ मिलकर विक्की की सार्वजनिक पिटाई कर दी। इसके बाद विक्की ने घर छोड़ दिया। उसके बाद वह कहां रहा किसी को नहीं पता, लेकिन बताया जाता है कि वह बेंगलुरू चला गया और वहां उसने नौकरी कर ली। हालांकि दीवाली पर विक्की के घर आने की बात राजेंद्र की मां शारदा देवी कर रही है। ऐसे में यही माना जा रहा है कि विक्की ही इस हत्या का मुख्य सूत्रधार हो सकता है। हालांकि राजेंद्र गुप्ता की पहली पत्नी के बेटे की तलाश भी पुलिस कर रही है।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/bhadaini-murder-case-first-rajendra-was-murdered-then-wife-and-3-children-were-shot-police-searching-for-nephew-vicky/
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/shooters-shot-dead-5-people-of-the-same-family-in-banaras/