– विकसित संकल्प यात्रा के तहत रजबन कालोनी पहुंचे भाजपाई
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। रजबन बाजार स्थित वाल्मीकि चौक पर भाजपाइयों ने विकसित संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा की भविष्य की नीतियों को भी बताया।
केंद्र और प्रदेश सरकार के आवासीय, पेंशन, अनुदान आदि योजनाओं के लाभार्थियों से भाजपाई संपर्क कर रहे हैं। उनसे अब तक मिले लाभ और रूके हुए अंशदान की बाबत जानकारी भी ले रहे हैं। सोमवार को इसी कार्यक्रम के तहत महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज और महापौर हरिकांत अहलूवालिया के नेतृत्व में भाजपाई रजबन बाजार स्थित वाल्मीकि चौक पहुंचे। इनके साथ पार्षद राजीव गुप्ता काले, अनुज वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।