शारदा न्यूज़, मेरठ। राम मंदिर निर्माण के ऐतहिसिक 2024 वर्ष का शुभारंभ पर प्रभातनगर श्री सर्वेशराय शिव मंदिर प्रभातनगर में श्री रामभक्त सेवा समिति प्रभातनगर द्वारा संकटमोचन बाला जी महाराज का 11 कुंडीय महायज्ञ करने का निर्णय लिया गया।
समिति द्वारा आज बैठक कर घोषणा की है कार्यक्रम संयोजक आशीष अग्रवाल ने मीडिया को बताया है कि आगामी 31 दिसम्बर दिन रविवार को प्रातः 8 बजे प्रभातनगर सर्वेशराय शिव मंदिर में विशव शांति व परिवार सुख सम्रद्धि हेतू 11 कुंडीय महायज्ञ प. प्रभु नारायण शास्त्री जी के पावन सानिध्य में किया जायेगा। अयोध्या श्री राम मंदिर से आये कलश का विधि विधान द्वारा पूजन किया जायेगा।
इस बैठक में रूप किशोर , अनूप शर्मा , विजय चोपड़ा ,राजीव अग्रवाल ,दिनेश बंसल, आलोक बंसल,अमित कौशिक, अंशु रस्तौगी, निश्छल गुप्ता, राहुल वर्मा,दीपक अग्रवाल, संजीव रस्तौगी,राम किरपाल, राजेन्द्र पाल, हेमन्त सिंह,मनोज पाल आदि उपस्थित रहे।