शारदा रिपोर्टर मेरठ। हापुड़ बंबा बाईपास पर स्थित पर्ल रेजीडेंसी सोसायटी के श्री रामेश्वरम् धाम मन्दिर में श्री भैरव बाबा के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का गुरुवार को दो दिवसीय कार्यक्रम शोभायात्रा और देव यज्ञ के साथ संपन्न हुआ।
दो दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रतिष्ठाचार्य आचार्य कौशल वत्स के तत्वावधान में सहयोगियों पंडितों के साथ सोसायटी के सभी भक्तों ने मिलकर वेदी पूजन , गणपति आराधना एवं नवग्रह पूजन करते हुए सभी भूदेवो के निमित्त यज्ञ में आहुतियां दी.. तत्पश्चात सभी सोसायटी वासियों ने मिलकर भैरव बाबा का मंत्र स्नान कराकर श्रृंगार करते हुए शोभायात्रा के साथ सोसायटी की परिक्रमा करते हुए आचार्य कौशल वत्स द्वारा न्यास कराकर बटुक भैरव की प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा कराकर महाआरती का आयोजन किया..साथ ही समस्त सोसायटी ने मिलकर भंडारा प्रसाद वितरण किया…..!!।
आचार्य कौशल वत्स ने बताया कि भैरव बाबा शिव जी के ही अंश है और इनको भगवान शिव का बालरूप माना जाता है। इनकी वेश-भूषा शिव के समान ही है। इनको श्याम वर्ण माना गया है। इनके भी चार भुजाएं हैं, जिनमें भैरव जी ने त्रिशूल, खड़ग, खप्पर तथा नरमुंड धारण कर रखा है। शिव की पूजा के बाद अगर बटुक भैरव आराधना ना की जाये तो शिव पूजन का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है।