शारदा रिपोर्टर
मेरठ। उप्र खेल निदेशालय के आदेश पर जिला प्रशासान के सहयोग से उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को जिला स्तरीय जूनियर बास्केटबाल बालक प्रतियोगिताओं का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया।
प्रतियोगिता का उदघाटन प्रा. क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी योगेंद्र पाल सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में जनपद से कुल 8 बॉस्केटबाल टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाईनल मैच सेन्ट जोन्स व सेन्ट थामस के बीच खेला गया जिसमें सेन्ट जोन्स की टीम 66-34 से विजेता रही। प्रतियोगिताओं के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डा पल्लव अग्रवाल द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें विजेता-उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये गये। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में ओमकार सिंह, विश्वदीप तोमर, शंशाक कुशवाहा, सुश्री मात्रिका शर्मा, तरूण कुमार, नमन कोशिक, प्रतीक त्यागी व राजकुमार शामिल रहे।
इस अवसर पर उपक्रीड़ाधिकारी जय प्रकाश यादव व अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों में सुश्री अंशू दलाल, अंशू रानी, गौरव त्यागी, भूपेश, सन्दीप, ललित पंत एवं सभी खेलों के खिलाड़ी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में प्रतियोगिता की समाप्ति पर प्र. क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी द्वारा प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रेस मीडिया एवं प्रतियोगिता में आये सभी खिलाड़ियों व निर्णायगण का आभार प्रकट किया गया।