शारदा रिपोर्टर मेरठ। बागपत में जैन समाज के साथ हुई घटना को लेकर जैन समाज के दर्जनों लोग मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की।
भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री डॉ. मुक्ता जैन ने बताया कि, दिगम्बर जिन कॉलेज जनपद बागपत में 28 फरवरी 2026को आपोजित तीर्थंकर आदिनाथ भगवान जी के मोक्ष कल्याणक निर्वाण महोत्सव में लड्डू चढ़ाने के दौरान संच से नीचे गिर जाने के कारण सात श्रृद्धालुओं की असामयिक मृत्यु हो गयी। जबकि, कई श्रद्धालु इसमें बुरी तरह घायल हुए हैं और दो श्रद्धालुओं की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।
लेकिन आज तक भी प्रदेश या केंद्र सरकार से कोई सहायता पीड़ित परिवारों को नहीं दी गई है। ऐसे में जैन समाज बडौत और जैन मिलन के द्वारा मांग की जाती है कि बड़ौत दुर्घटना के विषय में संज्ञान लेकर मृतकों और घायलों को उचित सहायता प्रदान करने की कृपा करें। उपरोक्त मृतकजनों के परिवारजनों को कम से कम 15 लाख से 25.00 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करने की जाए तथा घायलों के लिए भी हर संभव मदद की जाए।