बागपत। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से मार्गदर्शित नानक चंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमीनगर सराय (बागपत) में 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के इंद्रपाल वर्मा, उपप्रबंधक सुरेंद्र कुमार मित्तल के द्वारा संयुक्त रूप से प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। विद्यालय के अध्यक्ष कृष्ण कुमार मित्तल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन किया। विद्यालय की बहिनों द्वारा मां सरस्वती की वंदना गई । कार्यक्रम का संचालन श्री राम व केशव यादव ने किया। श्री राम ने अतिथियों का स्वागत परिचय कराया। भैया बहनों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों रंगारंग कार्यक्रमों के अंतर्गत , सरस्वती वंदना, हनुमान चालीसा, मेरी चौखट पर चलकर राम आएंगे, यह जो केसरी के लाल, बहन अंशु यादव, हिंदी भाषण इत्यादि की प्रस्तुति की गई।
विद्यालय के आचार्य केशव ने बताया कि किसी भी देश को चलाने के लिए संविधान की आवश्यकता होती है भारत में कानूनी व्यवस्था स्थापित करने के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर जी द्वारा लिखित संविधान, भारतीय संविधान सभा द्वारा 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था।
प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारी जिम्मेदार नागरिकों के रूप में, यह कर्तव्य है कि हम लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लें, समाज के विकास में योगदान दें और भारत को महान बनाने वाले मूल्यों और सिद्धांतों का संरक्षण करें।