बागपत। प्रमुख समाज सेवी राजेश पांचाल ने पुलवामा कांड की बरसी पर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर राजेश पांचाल ने पुलवामा कांड पर प्रकाश डाला। बताया कि पुलवामा में हमारे 40 जवानों ने देश के करोड़ों लोगों की सुरक्षा की खातिर अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। देश इन शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूल पाएगा। कहा कि वह असाधारण लोग थे, जिन्होंने देश की सुरक्षा और सेवा करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया था। सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
कहा कि पुलवामा में हुआ हमला कार्यरतापूर्ण था। चीन व पाकिस्तान हमेशा भारतीय सेना पर अचानक कार्यरतापूर्ण हमला करते रहते है, ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह सेना को खुली छूट दे। अंत में उन्होंने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।