बागपत। बसपा नेता के भतीजे को हमला कर घायल कर दिया गया। इस मामल में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बसपा लोकसभा प्रभारी के भतीजे को चार-पांच युवकों ने हमला कर घायल कर दिया। कॉलोनी के लोगों के आने पर हमलावर धमकी देकर भाग गए। उधर, बसपा के लोकसभा प्रभारी ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वायरल वीडियो में युवक दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।
बसपा के लोकसभा प्रभारी हाजी फिरोज खान ने बताया कि उसका भतीजा फैजान रविवार शाम को अपने दोस्तों के साथ दिल्ली-सहारनपुर हाईवे किनारे खड़ा था। इसी दौरान कई बाइकों पर सवार चार-पांच युवक वहां आए,और उन्होंने फैजान पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। साथ ही उसकी पिटाई कर घायल कर दिया।
इस दौरान वहां खड़े फैजान के साथियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। बसपा नेता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
उधर, कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार का कहना है कि जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।