शारदा रिपोर्टर मेरठ। फूलबाग कालोनी स्थित बच्चा श्मशान घाट का अब जीर्णोद्धार होगा। इसके लिए राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अपनी निधि से 31.47 लाख स्वीकृत किए हैं।
राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत जी वाजपेई की सांसद निधि द्वारा फूल बाग कॉलोनी बच्चा श्मशान घाट का जीर्णोद्धार शनिवार को शुरू हो गया। इसका शुभारंभ करते हुए सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि इस बच्चा श्मशानघाट की स्थिति बहुत ही दयनीय थी। जिसको लेकर कई बार स्थानीय नागरिक इसके जीर्णोद्धार की मांग कर चुके थे। ऐसे में उन्होंने अपनी निधि से इसके लिए 31.47 लाख रुपये अवमुक्त किए हैं।
उन्होंने बताया कि इस धनराशि से बच्चा श्मशान घाट के अंदर चारो और फुटपाथ सड़क, पेयजल व्यवस्था के साथ ही हाथ धोने के लिए वाश बेसिन, चौकीदार के लिए एक कमरा और शौचालय आदि की व्यवस्थाएं की जाएगी। यह पूरा काम तीन माह के भीतर पूरा कराया जायेगा। इस दौरान मुकेश ठाकुर, विवेक वाजपेयी, संजय सम्राट, विकास मित्तल, आदित्य नागर आदि मौजूद रहे।