- सीसीएसयू में भरे जा चुके 86 हजार वार्षिक परीक्षा फॉर्म।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीएड के परीक्षा फॉर्म दस फरवरी से आॅनलाइन हो जाएंगे। बीएड प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, एक्स एवं बैक के 90 हजार हजार से अधिक छात्र उक्त तिथि से 28 फरवरी तक ये फॉर्म भर सकेंगे।
बीएड परीक्षाएं मई-जून में होने की उम्मीद है। मेरठ मंडल के चार सौ से अधिक कॉलेज उक्त प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। सम सेमेस्टर के फॉर्म भी दस से ही विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में सेमेस्टर प्रणाली में सभी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स के सम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भी 10 फरवरी से भरे जाएंगे। अप्रैल में प्रस्तावित सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए 28 फरवरी तक आॅनलाइन परीक्षा फॉर्म भरे जा सकेंगे। विश्वविद्यालय के अनुसार कॉलेज दो मार्च तक फॉर्म को सत्यापित करते हुए पांच मार्च तक विभाग में जमा करा सकेंगे।
विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को सभी सम सेमेस्टर की अतिरिक्त कक्षाएं चलाकर कोर्स पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कोर्स के परीक्षा फॉर्म नहीं भरे
जा सकेंगे।