Friday, March 28, 2025
spot_img
HomeCRIME NEWSऔरैया हत्याकांड: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत...

औरैया हत्याकांड: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, 15 दिन पहले ही हुई थी शादी


Auraiya murder case: यूपी के औरैया से एक खौफनाक हत्याकांड का मामला सामने आया हैं, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला की शादी 15 दिन पहले ही हुई थी। पुलिस ने महिला उसके प्रेमी और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, महिला और उसके प्रेमी के साथ प्रेम प्रसंग था और उसने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर को सुपारी दे दी।

औरैया में प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने शादी के 15वें दिन पति की हत्या करा दी। विवाह के बाद चौथी पर मायके जाने के बाद उसने सारा षड्यंत्र रचा और पति को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर को सुपारी दे दी। दो लाख रुपये में बात तय हुई, जिसमें एक लाख रुपये एडवांस मिलने के बाद सुपारी किलर ने महिला के पति की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात सहार थाना क्षेत्र में 19 मार्च को हुई। पुलिस ने सोमवार को हत्यारोपी, महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को इटावा जेल भेजा गया है।

 

 

पूरा मामला यह है

सोमवार को सदर कोतवाली में एसपी अभिजीत आर शंकर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मैनपुरी जिले के थाना भोगांव के गांव नगला दीपा निवासी 25 वर्षीय दिलीप सिंह पुत्र सुमेर सिंह 19 मार्च को कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के गांव उमर्दा में हाइड्रा लेकर काम करने गया था।

वहां से वापस आने के दौरान औरैया के बेला थाना क्षेत्र में पटना नहर के पास बाइक सवार तीन युवक मिले और दिलीप को काम दिखाने के लिए करीब आठ किमी दूर सहार के पलिया गांव ले गए। वहां तीनों युवकों ने धारदार हथियार से हमला करने के बाद दिलीप के सिर में गोली मार दी।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सहार थाना पुलिस गंभीर घायल दिलीप को बिधूना सीएचसी ले गई। उसे सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रेफर कर दिया गया। वहां से परिजन ग्वालियर और फिर आगरा ले गए।

आगरा में डॉक्टर के इलाज से मना करने पर 20 मार्च की रात करीब एक बजे चिचौली स्थित मेडिकल कॉलेज लाए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

सीसीटीवी में दिखे हत्यारे

भाई संदीप की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में हाइड्रा का पीछा करते तीन युवक दिखे। इसके बाद दिलीप को साथ ले जाते दिखे।

सोमवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप प्रभारी राजीव कुमार, थानाध्यक्ष सहार पंकज मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान हत्यारोपियों के हरपुरा मोड़ पर खड़े होने की सूचना मिली।

घेराबंदी कर अछल्दा के गांव प्रेम नगर निवासी रामजी नागर व फफूंद के गांव हजियापुर निवासी अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक-एक तमंचा व चार कारतूस बरामद हुए।

भाई ने जीजा के भाई के साथ कराई थी शादी

अनुराग ने पुलिस को बताया कि उसका दिलीप की पत्नी प्रगति से काफी समय से प्रेम प्रसंग है। प्रगति के भाई को जानकारी हुई तो उसने अपने जीजा संदीप के भाई दिलीप के साथ पांच मार्च को प्रगति की जबरन शादी करा दी।

10 मार्च को प्रगति चौथी पर मायके पहुंची, वहां प्रेमी से उसकी बात होने लगी। 17 मार्च को दोनों एक होटल में मिले, जहां दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसके बाद प्रगति अपनी ससुराल पहुंच गई।

इधर, अनुराग का संपर्क हिस्ट्रीशीटर रामजी नागर से हुआ। उसने हत्या के लिए दो लाख रुपये मांगे। प्रगति ने प्रेमी के माध्यम से एक लाख रुपये दिए और एक लाख रुपये काम होने के बाद देने की बात कही।

पुलिस ने प्रगति को मैनपुरी के थाना भोगांव के गांव नगला दीपा से गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल दो आरोपी फरार है, जिसमें एक आरोपी रामजी का साथी है और दूसरा आरोपी अनुराग की मौसी का लड़का है जो इटावा का रहने वाला है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments