मेरठ। पैरा एशियन गेम्स मे सिल्वर मेडल विजेता जैनब खातून को यूको बैंक ने सम्मानित किया है। शनिवार को बैंक के जॉनल मैनेजर संजय नंदूरकर व शाखा जई प्रबंधक राहुल वर्मा ने किया सम्मानित किया।
बता दे की चीन के हांगझोऊ मे हुए एशियन गेम्स में पदक जीतने वाली नगला साहू गांव निवासी जैनब प्रदेश की पहली पैरा पावरलिफ्टर हैं। 61 किग्रा कैटेगरी में उन्होंने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। जैनब 2022 में नेशनल पैरा पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 70 किलोग्राम भार उठा चुकी हैं।
2023 में विश्व चैंपियनशिप दुबई में उन्होंने 82 किलोग्राम भार उठाकर एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई किया है। इस मौके पर अदिति,रजत, मुकेश व अन्य सामिल रहे।
[…] एशियन गेम पदक विजेता जेनब को किया सम्म… […]