मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय मेरठ में एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश चौहान व महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के संरक्षण व एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. लता कुमार के संयोजन में भारतीय थल सेना दिवस मनाया।
इस अवसर पर कैडेट्स ने थल सेना के पराक्रम पर आधारित पोस्टर निर्मित किए और भारतीय सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एनसीसी गीत का गान किया। बैंक आयोजन में 20 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।