- बिहार के 42वें गवर्नर बने आरिफ मोहम्मद खान
- पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ
पटना: आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। राजभवन के राजेंद्र मंडपम हॉल में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे। आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को बिहार के 42वें गवर्नर के रूप में शपथ ली है। उन्हें पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विनोद चंद्रन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इससे पहले आरिफ मोहम्मद खान केरल के राज्यपाल थे। शपथ ग्रहण करते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं श्रद्धापूर्वक बिहार के राज्यपाल के पद का कार्यपालन करूंगा तथा अपनी पूरी योग्यता से संविधान और विधि का परिरक्षण संरक्षण और प्रतिरक्षण करूंगा और मैं बिहार की जनता की सेवा और कल्याण में निरत रहूंगा।”
नवनियुक्त बिहार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “बिहार का बहुत शानदार और गौरवशाली इतिहास है। बिहार के लोगों में जबरदस्त क्षमता है जिससे देश और बिहार दोनों आगे जाएगा।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने अभी शपथ लिया है कि मैं बिहार के लोगों की सेवा और उनके कल्याण के लिए निरंतर काम करूंगा।”