आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ ली

Share post:

Date:

  • बिहार के 42वें गवर्नर बने आरिफ मोहम्मद खान 
  • पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

पटना: आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। राजभवन के राजेंद्र मंडपम हॉल में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे। आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को बिहार के 42वें गवर्नर के रूप में शपथ ली है। उन्हें पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विनोद चंद्रन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इससे पहले आरिफ मोहम्मद खान केरल के राज्यपाल थे। शपथ ग्रहण करते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं श्रद्धापूर्वक बिहार के राज्यपाल के पद का कार्यपालन करूंगा तथा अपनी पूरी योग्यता से संविधान और विधि का परिरक्षण संरक्षण और प्रतिरक्षण करूंगा और मैं बिहार की जनता की सेवा और कल्याण में निरत रहूंगा।”

 

 

नवनियुक्त बिहार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “बिहार का बहुत शानदार और गौरवशाली इतिहास है। बिहार के लोगों में जबरदस्त क्षमता है जिससे देश और बिहार दोनों आगे जाएगा।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने अभी शपथ लिया है कि मैं बिहार के लोगों की सेवा और उनके कल्याण के लिए निरंतर काम करूंगा।”

 

 

शपथ ग्रहण से पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पटना के बांस घाट पर जाकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, “आज मेरा शपथ ग्रहण है और ये लोग हैं जिनकी वजह से हम आजाद हुए हैं तो इन्हें याद करना जरूरी है.”

सीएम नीतीश कुमार भी रहे मौजूद

राजभवन के राजेंद्र मंडपम हॉल में आयोजित राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा कई बड़े राजनेता मौजूद रहे. उनके अलावा कई वरिष्ठ ब्यूरोक्रेटस भी शपथ ग्रहण में शामिल हुए. बता दें कि बिहार में आरिफ मोहम्मद खान ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह जिम्मेदारी संभाली है. वहीं केरल में आरिफ मोहम्मद खान की जगह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को भेजा गया है.

इन पार्टियों में रह चुके हैं आरिफ मोहम्मद खान

आरिफ मोहम्मद खान बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में रह चुके हैं. वे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. एक जनवरी को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनकी मां की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव कल्याण बिगहा, हरनौत भी पहुंचे थे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री की माता स्व. परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शिक्षाविद् ताराचंद शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने...

केएमसी अस्पताल के मालिक पर मानव अंग तस्करी का केस दर्ज

- महिला मरीज की चुपके से निकाल ली किड़नी,...