इंचौली थाना क्षेत्र के धनपुर का मामला, हिंदू संगठनों में उबाल, जांच में जुटी पुलिस
शारदा रिपोर्टर मेरठ। एक तरफ जहां श्रद्धालु हर दिन रोज सुबह उठकर भगवान की पूजा-अर्चना करते दिखाई देते हैं तो वहीं शनिवार को असामाजिक तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति पर कालिख पोत दी। जिसके चलते क्षेत्र में रोष फैल गया। बताया जा रहा है कि, माहौल बिगाड़ने के लिए किसी ने पूरी मूर्ति पर कालिख रंग दी।
इंचौली थाना क्षेत्र के धनपुर गांव में यह कृत्य किया गया। सुबह लोगों ने जब देखा तो गुस्सा भड़क गया। मूर्ति पर काला रंग देखकर ग्रामीण भड़क गए। मौके पर पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने हंगामा कर दिया और इस क्रतय को करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
ग्रामीणों ने कहा कि वो खुद ही आसपास के इलाके की सीसीटीवी चैक करेंगे। किसने हमारे देवता की मूर्ति पर काला रंग पोतकर अपमान किया है। ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा कर दिया। वहीं सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है। वहीं, हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने बामुश्किल शांत कराया। पुलिस ने कहा कि ये कृत्य किसने किया है, उसकी जांच कर रहे हैं। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर उन्हें शांत कराया है।