शारदा न्यूज़, मेरठ। छावनी परिषद द्वारा संचालित सीएबी इन्टर कालिज, मेरठ कैन्ट में आज वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर राजीव कुमार और विशिष्ट अतिथि छावनी परिषद मेरत के मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार ने सरस्वती माता के सामने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विद्यालय के प्रधानाधार्य श्री नरेन्दर यादव ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में सीएबी इण्टर कॉलिज के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के लोक नृत्य और नाटिका को प्रस्तुत किया गया। छात्रों द्वारा योग निर्देशक राजा औसीएवीर अर्पित के निर्देशन में कैसे स्वस्थ जीवन शैली को अपना कर अपने जीवन को सफल बनाया जाये का संदेश दिया। कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी शसुधीर सिंह व विजय पाल के निर्देशन में 72 यूपी बटालियन एनसीसी और 03 यूपी आर्टी बैट्री एनसीसी के कैडेटों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र कुमार जी और विजय पाल ने किया। कार्यक्रम में छावनी परिषद के मनोनीत सभासद डा सतीश शर्मा, पूर्व सभासद अनिल जैन नीरज राठौर, धर्मेन्द्र सोनकर, विपिन सोढी, रिन्नी जैन, बीना वाधवा, बुशरा कमाल, जय प्रकाश अग्रवाल, समाज सेवी राम कुमार गुप्ता, अमन अग्रवाल, विनीत अग्रवाल शारदा, विकास गोयल, शिल्पी गोयल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को इस प्रकार के कार्यक्रम में प्रतिभाग लेने का संदेश दिया और विशिष्ट अतिथि छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री ज्योति कुमार ने अपने छात्र जीवन के अनुभव को समस्त छात्रो के साथ साझा किया और जीवन में कैसे अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है का संदेश दिया। अन्त विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्दर यादव ने विद्यालय की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की और कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ और कर्मचारी उपस्थित रहे।