निर्माण कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण के कई शिलापट तोड़े गए, पुलिस मौन।
शारदा रिपोर्टर हस्तिनापुर। ऐतिहासिक नगरी का विकास कस्बे के अराजक तत्वों को रास नहीं आ रहा है। जिस कारण वह प्रमुख स्थलों पर लगे माननीयों के नाम लिखें पत्थरो को तोड़कर ध्वस्त कर रहे हैं।
कस्बे की नगर पंचायत क्षेत्र में कई स्थानों पर नगर पंचायत और विधायक निधि से कार्य कराए गए। वहीं कई स्थानों का स्थानों का सौंदर्यकरण भी कराया गया। जहां पर कस्बे के लोगों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए और ऐतिहासिक नागरिक को विकसित करने का प्रयास किया गया। परंतु पिछले कुछ दिनों से ऐतिहासिक नगरी में हो रहे विकास कार्य यहां पर मौजूद कुछ अराजक तत्व को रास नहीं आ रहा है और वह योजनाबद्ध तरीके से तोड़फोड़ कर रहे हैं।
कुछ दिन पहले नगर पंचायत के सामुदायिक शौचालय पर टॉयलेट सीट और टाइल्स पत्थर को जानबूझकर तोड़ा गया। इसके बाद नगर पंचायत द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिससे ऐसे अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए और अब प्रमुख स्थलों पर लगे माननीयों के शिलापट को ही निशाना बनाया जा रहा है। कस्बे के अर्जुन चौक, और मुख्य मार्ग से मोहन राम मंदिर तक जाने वाली सड़क के साथ-साथ अन्य कई स्थानों पर लगे चेयरपर्सन और राज्य मंत्री दिनेश खटीक के नाम के शिलापट को जानबूझकर तोड़ दिया गया है। अराजक तत्वों द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों के बाद अब नगर पंचायत की चेयरपर्सन सुधा खटीक ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कस्बे से लेकर देहात तक अराजक तत्व चिन्हित कर माननीय के नाम के शिलापट को तोड़ रहे हैं और उनका नाम धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
ऐसा करने वालों को अब किया जाएगा चिन्हित
कहीं प्रमुख स्थानों पर नगर पंचायत के साथ-साथ अन्य माननीय लोगों के शिलापट लगे हुए थे जिन्हें कुछ अराजक तत्व जानबूझकर तोड़ रहे हैं। अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए नगर पंचायत की टीम लगाई गई है जो उन्हें चिन्हित करेगी। सुधा खटीक, चेयरपर्सन, नगर पंचायत हस्तिनापुर