शारदा न्यूज, मेरठ। आईटीआई क्रिकेट मैदान पर चल रहे प्रथम महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में सपोर्ट एक्स के कप्तान शोभित त्यागी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

 

स्पोर्ट् एक्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 238 रन बनाए। इनमें अनंत अलग ने 104 रनों की शानदार पारी खेली जबकि रोहित ने भी 84 रन बनाए। गेंदबाजी में सुमित शर्मा को 2 विकेट मिले।

 

जवाब में रॉयल किंग ब्रदर की पूरी टीम 14.1 ओवर में 89 रनों पर आउट हो गई। इनमें आमिर ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। गेंदबाजी में वरुण ने 3 विकेटव रूपेश रवि को 2 विकेट मिले। मैच के मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर के क्रिकेट कोच कुमार गौरव, सिद्धार्थ और पूर्व क्रिकेटर रोहन त्यागी ने मैन ऑफ द मैच अनंत अलग, बेस्ट बैट्समैन रोहित और बेस्ट बॉलर वरुण को देकर सम्मानित किया।

 

दूसरे मैच में टॉस मेरठ सुपर किंग के कप्तान सुशांत ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मेरठ सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। इनमें सुशांत ने 50, दीपक सिद्धू ने 36 और प्रभात ने 24 रनों का योगदान दिया। जबकि गेंदबाजी में आबिद को 3 और ऋषि चंदन को 2 विकेट मिले। जवाब में पैराडाइज की टीम ने 16.3 ओवर में 140 रन बनाकर मैच जीत लिया। इनमें विशाल नेगी ने 64 रन और ऋषि चंदन ने 44 रन का योगदान दिया। जबकि गेंदबाजी में दीपक अनुराग और मोहित को एक-एक विकेट मिला। मैन ऑफ द मैच ऋषि चंदन और बेस्ट बैट्समैन के लिए विशाल नेगी को चुना गया।

 

आयोजक सचिव अतर अली ने बताया टूर्नामेंट को सफल बनाने में ब्लॉसम स्कूल, पावर नेक व महावीर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री और ज्ञानोदय एनजीओ का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता के बाकी मैच शनिवार और इतवार को मैच खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here