वाशिंगटन: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान ट्रंप प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि उनकी सरकार ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। भारतीय जांच एजेंसियों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में तहव्वुर राणा का नाम था। अब भारतीय जांच एजेंसियां भारत में लाकर उस पर मुकदमा चला सकेंगी। तहव्वुर राणा का पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली से संबंध माना जाता है, जो 26/11 हमलों के मुख्य साजिशकतार्ओं में से एक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा, आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक और मुंबई के भयानक आतंकवादी हमले से जुड़े साजिशकर्ता के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। वह अब भारत में न्याय का सामना करेगा। जनवरी में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी, क्योंकि उसने इस मामले में उसकी समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया था।