Tuesday, March 25, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: सीएम योगी के दौरे को लेकर सारे विभाग अलर्ट

मेरठ: सीएम योगी के दौरे को लेकर सारे विभाग अलर्ट

– मेजर ध्यानंचद खेल विश्वविद्यालय का करेंगे निरीक्षण, सीसीएसयू में होगा कार्यक्रम।


शारदा रिपोर्टर मेरठ। सीएम योगी आदित्यनाथ के रविवार को मेरठ के संभावित दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासनिक समेत तमाम विभागों के अधिकारी अलर्ट हैं। मुख्यमंत्री पहले सलावा में बन रहे खेल विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे।

 

इसके बाद सीसीएसयू में आयोजित कार्यक्रम मेरा क्रेडिट कार्ड में लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। इसके बाद कमिश्नरी कार्यालय में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर अधिकारी रोज सलावा में खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। मेडा 62 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास और 15 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण कराएगा। दिल्ली रोड पर बनने वाली प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप का भूमि पूजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराने की कोशिश भी है।

इन मुख्य कार्यों का होगा शिलान्यास

  • स्टेडियम में मल्टीपर्पज हॉल आदि का निर्माण 7.25 करोड़
  • मेडा द्वारा स्वीकृत योजनाओं में अवस्थापना विकास कार्य 8.91 करोड़
  • मोहकमपुर से खड़ौली तक आरसीसी नाला व पुलिया निर्माण 7.50 करोड़
  • लैंड मोनेटाइजेशन योजना के तहत कॉलोनियों में विकास कार्य 11.01 करोड़
  • बागपत रोड से वेदव्यासपुरी तक सीवर लाइन निर्माण कार्य 5.17 करोड़
  • श्यामलदेव हेरिटेज पार्क में लाइट एंड साउंड शो का कार्य 3.07 करोड़
  • मेडा की विभिन्न योजनाओं में विकास अवस्थापना संबंधी कार्य 10.47 करोड़

इन कार्यों का लोकार्पण कराने की तैयारी

  • शहर में 10 मार्गों पर यात्री शैल्टर निर्माण 1.70 करोड़ रुपये
  • वेदव्यासपुरी में शिवशक्ति वन का निर्माण 0.97 करोड़ रुपये
  • कैंट स्थित श्यामलदेव हेरिटेज पार्क का सौंदर्याकरण 1.27 करोड़
  • प्राचीन चौराहों का कायाकल्प 2.00 करोड़ रुपये
  • 12 एसटीपी पर क्लोरीनेशन प्रणाली की स्थापना कार्य 9.35 करोड़ रुपये
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments