अलीगढ़। सुबह करीब साढ़े छह बजे जीटी रोड पर टोल प्लाजा के पास खड़े ट्रक से रोडवेज की बस टकरा गई। इससे बस के चालक व परिचालक सहित कई यात्री घायल हो गए। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। कुछ यात्री खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकले।
मेरठ डिपो की रोडवेज बस के चालक शुभम कुमार व परिचालक दीपक सुबह एटा से सवारियां भरकर अलीगढ़ की ओर जा रहे थे। सुबह समय करीब साढ़े छह बजे टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे खराब खड़े ट्रक से बस जा टकराई। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक हुए हादसे से यात्रियों में चीख-पुकार मचने लगी। कुछ यात्री खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकले।
स्थानीय लोगों व राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के साथ घायलों को बस से बाहर निकाला। वहीं थाना पुलिस का कहना है कि हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ है। सभी यात्री दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य के लिए चले गए हैं।