– आईजी के नेतृत्व में निकाला फ्लैगमार्च
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद ज्ञानवापी मामले को लेकर प्रदेश में विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है। जिसके तहत शुक्रवार को आईजी नचिकेता झा के नेतृत्व में संवेदनशील इलाकों में फ्लैगमार्च निकाला गया।
ज्ञानवापी मामले में न्यायालय के आदेश के बाद मुस्लिम समाज में नाराजगी है। वाराणसी में तो बंद का ऐलान किया गया है। ऐसे में मेरठ जैसे संवेदनशील शहर में भी जुमे की नमाज को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के आदेश कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार ने दिए हैं। इसके तहत आज आईजी नचिकेता झा के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ हापुड़ अड्डा चौराहा से फ्लैगमार्च निकाला गया।