आने वाले चुनावों में भी जारी रहेगा इंडिया गठबंधन: अखिलेश यादव

Share post:

Date:

– सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बोले, हार से सीखा सबक।


सहारनपुर। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले चुनाव में गठबंधन जारी रहेगा। जो पार्टी जिस सीट को जीतने की स्थिति में होगी, उसे वहीं से चुनाव लड़ाया जाएगा। इंडिया गठबंधन की मूल भावना भी यही है। पूर्व मुख्यमंत्री मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रुद्रसेन की बेटी के विवाह समारोह में पहुंचे थे। वहीं भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी समारोह में शामिल हुए।

 

 

अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन रहेगा। हार से भी सबक सीखा है। उपचुनाव में हुई हार पर कहा कि आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा कि किस प्रकार मतदाताओं को रोका गया। सुनने में आ रहा है कि पुलिस के लोग भी बटन दबा रहे थे। बेईमानी का आरोप लगाते हुए हमने चुनाव आयोग से गुहार लगाई थी, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बेड़ियां पहनाकर भारतवासियों को अमेरिका से वापस भेजा गया, वह बहुत अपमानजनक है।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन समाप्त होने का ही परिणाम है कि गन्ना मूल्य नहीं बढ़ा है। चौधरी राकेश टिकैत भी शादी समारोह में पहुंचे थे। मीडिया द्वारा प्रदेश के बजट को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसे पेश होने दो, तभी बताया जाएगा। गन्ना मूल्य नहीं बढ़ने के सवाल में उन्होंने कहा कि आंदोलन समाप्त हो गए हैं और विपक्ष की भूमिका भी ऐसी ही है। ऐसे में किसान जिंदा बचा रहे तो वही बड़ी बात है। देश के हालात ठीक नहीं हैं। विपक्ष को भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

राष्ट्र निर्माण के लिये नागरिकों का विकास जरुरी

पीएम मोदी ले सोल लीडरशिप कान्क्लेव को संबोधित किया एजेंसी...

आतिशी सरकार के सभी निजी स्टाफ हटाए

डीटीसी बसों में महिलाओं को फ्री सेवा जारी रहेगी एजेंसी...

एमपीएस पल्लवपुरम में मनाया गया ग्रेजुएशन समारोह

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल, पल्लवपुरम में हर्षोल्लास...