दौराला में मनाई गई अग्रसेन जयंती

Share post:

Date:


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। आज दौराला में अग्रवाल वैश्य मंच द्वारा वैश्य धर्म के प्रवर्तक कुलदेवी लक्ष्मी के उपासक दानवीर परम पूज्य महाराजा अग्रसेन का जयंती उत्सव श्री जैन धर्मशाला दौराला में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा विनीत अग्रवाल शारदा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों देवेंद्र अहलावत, अध्यक्ष नगर पंचायत दौराला पंकज गुप्ता, अभिनव गुप्ता पेट्रोल पंप दौराला वाले रहे।

कार्यक्रम अध्यक्ष राधे श्याम अग्रवाल पूर्व प्रधान व संरक्षक व्यापार संघ दौराला में ध्वजारोहण अभिनव गुप्ता ने किया। श्री गणेश महाराजा अग्रसेन व भारत माता का तिलक और माल्यार्पण अध्यक्ष देवेंद्र अहलावत एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनीत अग्रवाल शारदा ने किया। राधे श्याम अग्रवाल जी ने सभी सरस्वती पुत्र भजन गायको का पटका पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में प्रथम सम्मान अति विशिष्ट अतिथि राष्ट्रवादी कथा वाचक युवा संत श्री शुभम आर्य का किया गया।

अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया भगवान कृष्ण के और महाराजा अग्रसेन के पिता महाराजा वल्लभ जी के गुरु एक ही थे। गर्ग ऋषि उन्होंने घोषणा की थी कि यह बालक विश्व में पिता का नाम रोशन करेगा एक नए समाज की स्थापना करेगा इसका नाम युगों युगों तक रहेगा और वह महाराजा अग्रसेन थे।

उन्होंने बताया कि महाराजा बल्लभ भगवान राम की 34वीं पीढ़ी में पैदा हुए 18 यज्ञ किया और पशु बलि रॉकी वैश्य धाम की स्थापना की गुरु जी शुभम आर्य ने महाराजा अग्रसेन को समाज को जोड़ने और एक रुपया एक ईंट से प्रथम समाजवाद लागू करने की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव: महाभारत कालीन धरोहर की दिखेगी झलक

नगर पंचायत के सहयोग से कल से शुरू...

नमो भारत और मेरठ मेट्रो स्टेशन के पास मिलेगा सस्ता फ्लैट

मेडा दे रहा आफर, आठ साल पुरानी कीमतों...

आयुष मंत्रालय की समिति में सदस्य बने वाजपेयी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय...