spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutआरएएफ जवान के बाद पत्नी की भी मौत, बेटी गंभीर

आरएएफ जवान के बाद पत्नी की भी मौत, बेटी गंभीर

-

  • बेटी बोली- महिला अफसर के टॉर्चर से पापा टूट गए, सबने साथ में जहर खा लिया।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। आरएएफ जवान के बाद उनकी पत्नी की भी मौत हो गई। बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बेटी का आरोप है कि आरएएफ की महिला अधिकारी पिता को टॉर्चर करती थी। सस्पेंड करने की धमकी देती थी। इससे परेशान होकर रविवार को जवान केशपाल ने पत्नी और बेटी के साथ जहर खा लिया।

बेटी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अपने भाई भाई महेश पाल को फोन कर कहा- हम लोगों ने जहर खा लिया है। मेरी हालत खराब है। प्रियंका और नव्या को बचा लो। यह सुनते ही महेश पाल बागपत से मेरठ पहुंचे, लेकिन उन्हें कार चलानी नहीं आती थी।

 

 

आरएएफ जवान केशपाल खुद कार ड्राइव कर परिवार को आनंद अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई। जबकि देर रात पत्नी प्रियंका ने दम तोड़ दिया। बेटी नव्या अभी अस्पताल में भर्ती है। घटना के वक्त 11 साल का बेटा विवान घर के बाहर खेल रहा था। उसने जहर नहीं खाया था। पूरा मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गणपति बिहार का है।

मेरा भाई सच्चा देशभक्त था: सुसाइड करने वाले आरएएफ जवान केशपाल के बड़े भाई महेश पाल ने बताया- केशपाल ने मुझे कॉल किया। कहा-बेटे विवान को पाल लेना। हमने जहर खा लिया है। इतना सुनते ही मेरे पैरों तले से जमीन खिसक गई। मैं तुरंत मेरठ के लिए निकल पड़ा।

अपने अंतिम समय में मेरे भाई ने मुझसे बार-बार यही कहा कि वो निर्दोष है। उसने कोई गलत काम नहीं किया। वो अपने परिवार नहीं, बल्कि अपने स्टाफ के कारण परेशान था। मेरा भाई सच्चा देशभक्त था। मैं चाहता हूं कि सरकार हमारे परिवार को न्याय दे। जो भी गलत हुआ, उसके लिए इंसाफ चाहिए।

बेटी नव्या ने सुसाइड की पूरी कहानी बताई

15 साल की नव्या बार-बार पिता की तस्वीर देखती है और रोने लगती है। वह कहती है- मैं मम्मी प्रियंका, पापा केशपाल और छोटे भाई विवान के साथ रहती हूं। मेरे पापा आरएएफ में थे। वो अच्छे से ड्यूटी कर रहे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो टेंशन में थे। पापा ने बताया था कि उनकी हेड गुरमीत उन्हें बहुत टॉर्चर करती है। वह अंबाला आॅफिस में बैठती है। वो पापा को धमकी देती थी- तुम्हारी बेटी को उठवा लेंगे, उसे जेल भिजवा देंगे। तुम्हारा पूरा परिवार जेल में सड़ेगा। तुम्हारे पास कुछ नहीं बचेगा। तुम्हें पूरी तरह बर्बाद कर दूंगी। नव्या ने कहा कि हमें नहीं पता कि वो ये सब क्यों कहती थी, लेकिन उनकी बातों के कारण पापा बहुत तनाव में रहते थे। मेरे पापा को उन्होंने डिसमिस (निलंबित) कर दिया था। पापा के अलावा और भी कई लोगों को वो डिसमिस कर चुकी है।

हेड धमकी देती थी- तुम्हारा पूरा परिवार जेल में सड़ेगा

नव्या कहती है कि मेरे पापा बहुत अच्छे थे। हमेशा ईमानदारी से ड्यूटी की, लेकिन उनकी हेड ने इतना मेंटली टॉर्चर किया कि पापा टेंशन झेल नहीं पाए। उन धमकियों और तनाव के आगे टूट गए। उन्हें सुसाइड के अलावा दूसरा रास्ता नहीं मिला। अब हम भाई-बहन कहां जाएंगे? अब हमारे पापा कहां से आएंगे?

घर पहुंचते ही आई निलंबन की कॉल

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार को केशपाल छुट्टी पर घर आए थे। उनके पहुंचने की कुछ देर बाद ही उनके निलंबन की कॉल आ गई। इससे वह परेशान हो गए। उन्होंने पत्नी और बेटी के साथ जहर खा लिया। हालांकि, इस पूरे मामले में कोई भी अधिकारी अभी कुछ नहीं कर रहा है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts