इग्नू मेरठ कॉलेज केंद्र में नए सत्र के प्रवेश 31 जनवरी तक

Share post:

Date:

  • मेरठ कॉलेज में 8 नये एमएससी कोर्स प्रारंभ।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र जनवरी 2025 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक विद्यार्थी 300 से भी ज्यादा प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रम प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 31 जनवरी अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। प्रवेश के लिए विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इग्नू अध्ययन केंद्र मेरठ कॉलेज के समन्वयक प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया की इस वर्ष से मेरठ कॉलेज में 8 नये एमएससी कोर्स प्रारंभ किए गए हैं। एमएससी के यह नए कोर्स चलाने के लिए डॉ हरजिंदर सिंह को प्रोग्राम इंचार्ज बनाया गया है। इन शुरू किए गए नए पोस्ट ग्रेजुएट एमएससी में एमएससी केमेस्ट्री, एमएससी एनालिटिकल केमेस्ट्री, एमएससी बायोकेमेस्ट्री, एमएससी अप्लाइड स्टैटिसटिक्स, एमएससी ज्योग्राफी, एमएससी फिजिक्स एवं एमएससी एनवायरमेंटल साइंस इत्यादि कोर्स प्रमुख है।

इग्नू रीजनल सेंटर के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ अमित चतुवेर्दी ने बताया कि नोएडा क्षेत्र में मेरठ कॉलेज को एमएससी के लिए एक विशेष केंद्र के रूप में दायित्व दिया गया है। इग्नू अध्ययन केंद्र मेरठ कॉलेज के समन्वयक प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया की विद्यार्थी किसी अन्य विश्वविद्यालय में रेगुलर पढ़ाई करते हुए साथ ही साथ इग्नू से भी किसी दूसरे कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। यूजीसी के द्वारा यह मान्यता प्राप्त तथ्य है।

वर्तमान में इग्नू दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षाएं भी 2 दिसंबर से प्रारंभ होकर आगामी 9 जनवरी 2025 तक चलेंगी। मेरठ कॉलेज में कड़ी निगरानी में देवेंद्र कुमार, घनश्याम यादव, सेवाराम, विपिन कुमार एवं अमित एवं हरीश के द्वारा इन परीक्षाओं का कुशलतापूर्वक संचालन करवाया जा रहा है। समन्वयक प्रोफेसर भारद्वाज ने बताया कि इस दौरान इग्नू द्वारा अगली कक्षाओं में प्रवेश हेतु री रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी साथ चल रही है। इसलिए सभी विद्यार्थी अपना री रजिस्ट्रेशन समय से करवा लें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Election 2025 Live: दिल्ली में 9 बजे तक 8.10% वोटिंग, जानें मिल्कीपुर-इरोड पर अब तक कितना हुआ मतदान

-दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के शुरुआती दो घंटे...

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग आज

Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव 2025 के लिए बुधवार...

प्राचीन सिद्धपीठ सरस्वती मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा

शारदा ग्रुप ने किया भंडारे का आयोजन। शारदा रिपोर्टर...