एनसीसी छात्राओं को दिया गया एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण

Share post:

Date:

  • सेना की विभिन्न यूनिटों का किया भ्रमण।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मेरठ के अधीन मेरठ, मवाना, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर में स्थित विभिन्न एनसीसी बटालियनों की चयनित 63 बालिका कैडेटों को मेरठ छावनी में आर्मी अटैचमेंट कैंप के अंतर्गत 12 दिवसीय विशिष्ट प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का आरंभ कर्नल अश्वनी कुमार सिंह कमांडिंग ऑफिसर 75 वी मीडियम आर्टी रेजीमेंट के स्वागत संदेश से हुआ।

इस प्रशिक्षण के दौरान इन बालिका कैडेटों को सैन्य जीवन व परिवेश से रूबरू कराया जाता है। जिससे उन्हें सैन्य जीवन का प्रारंभिक ज्ञान प्राप्त हो सके। और उनमें सेना में जाने की रुचि विकसित हो सके। बालिका कैडेटों को सेना की विभिन्न यूनिटों का भ्रमण करवाया गया, उनकी भूमिका व कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।

सेना में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों, हथियारों और टैंकों का डेमोंसट्रेशन के साथ जानकारी दी गई। बालिका कैडेट हथियारों और टैंकों को देखकर रोमांच से भर गई। आर वी सी के भ्रमण के दौरान उन्हें सेना में प्रयुक्त होने वाले प्रशिक्षित घोड़ों के विषय में जानकारी दी गई। उन्होंने हॉर्स शो का आनंद लिया।

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मेरठ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नवीन राठी ने शिविर का दौरा किया। और बालिका कैडेटों को अपने जीवन में लक्ष्य का चुनाव करने उसे प्राप्त करने की योजना बनाने एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु सतत प्रयास करने की प्रेरणा दी। 22 इन्फेंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर सुमित कोहली ने बालिका कैडेटों को संबोधित किया और उन्हें सेना में जाने हेतु प्रेरित किया। बालिका कैडेटों ने वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करते हुए बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से उन्हें सेना के विषय में व्यावहारिक जानकारी प्राप्त होती है। और अधिकांश बालिकाएं सेना में जानने की प्रेरणा प्राप्त करती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शिक्षाविद् ताराचंद शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने...

केएमसी अस्पताल के मालिक पर मानव अंग तस्करी का केस दर्ज

- महिला मरीज की चुपके से निकाल ली किड़नी,...