एडीएम सिटी ने सुनी सैनिक बंधुओं की समस्या

Share post:

Date:


शारदा न्यूज़, मेरठ। इस माह की सैनिक बन्धु बैठक अपर-जिलाधिकारी (नगर) मेरठ बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में जमीन सम्बन्धित ओर पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों रही। जहॉ सैनिक बन्धु बैठक हर महीन की जा रही है और भूतपूर्व सैनिकों एवॅ उनके शहीद आश्रितों की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। आज की बैठक में सबसे अहम मुददा  सविता देवी पत्नी शहीद अनिल कुमार जो 12 जून 2003 को शहीद हो गये थे, उनका था। 18 वर्ष बीत जाने के पश्चात और लगभग 01 वर्ष से निरन्तर सैनिक बन्धु बैठक में आदेश के बाद भी नगर निगम ने लखनऊ शासन से कोई पत्राचार नहीं किया है। शरद पाल, उप-नगर आयुक्त ने आश्वासन दिलाया कि वे इसे शुक्रवार तक पत्र बनाकर शासन को भेज देंगे।

 

दूसरा मुददा बिमलेश देवी का रहा। जिनका आवास प्रशासन द्वारा घ्वस्त किया गया है, जबकि उसकी दाखिल खारिज हो चुकी है। अपर-जिलाधिकारी ने आश्वासन दिलाया कि प्रशासन अपनी तरफ से पूरा प्रयास करेगा कि इनकी समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द हो सके। पुलिस की शिकायतों का समाधान सीओ ब्रहमपुरी बैठक में शामिल हुए और भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण किया।

 

नगर निगम एवॅ एमडीए के अधिकारियों ने बताया कि सैनिक वाटिका ,जिसमें अलकृंत वीर सैनिकों के नाम दर्ज है, उसके नव-निर्माण का प्रस्ताव जल्द पास कर दिया जायेगा। कैप्टन राकेश शुक्ला, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए एमडीए व नगर निगम का आभार प्रकट किया और माननीय लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सांसद(राज्यसभा) का भी आभार प्रकट किया कि उन्होने सैनिकों के हित में वाटिका के नव-निर्माण की पहल की। अगली बैठक जनवरी माह में की जायेगी और सभी भूतपूर्व सैनिक अपनी समस्याओं की अर्जी 10 जनवरी तक भेजने का कष्ट करे। बैठक के अन्त कैप्टन राकेश शुक्ला ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद किया और मेरठ के सभी निवासियों से आवदेन किया कि वो सशस्त्र सेना झण्डा दिवस में दान दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स...

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...