- एसएसपी से मिलकर अभिनेत्री उर्मिला ने मांगा न्याय।
सहारनपुर। उत्तराखंड के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ और अभिनेत्री उर्मिला का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभिनेत्री उर्मिला पुलिस लाइन पहुंची और एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई, साथ ही सांसद इमरान मसूद से भी मिलीं।
उर्मिला का कहना है कि उन पर जो मुकदमा दर्ज कराया है, वह झूठा है। इसमें जल्द ही एफआर लगने का दावा किया। उन्होंने कहा कि उनके पास पूर्व विधायक के तमाम वीडियो हैं, जिसमें यह साबित होता है, वह उनकी पत्नी हैं। अब विधायक अपनी पत्नी मानने से इंकार कर रहे हैं। न्याय के लिए कई बार पुलिस लाइन पहुंची, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिल पा रहा है।
वह एसएसपी से मिलने पहुंचीं। जहां पर उन्हें सांसद इमरान मसूद भी मिले। जिस पर सांसद ने जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। बता दें, कि पूर्व विधायक की तरफ से भी इस मामले में अभिनेत्री पर केस दर्ज करा रखा है। यह मामला पिछले काफी समय से सुर्खियों में है।