मेरठ। असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति के लिए अनिवार्य नेट-जेआरएफ के शुक्रवार को जारी परिणाम में सीसीएसयू के मेधावियों ने बाजी मारते हुए सफलता पाई है। कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में 50 से अधिक विद्यार्थी नेट-जेआरएफ में सफल हुए हैं। 15 छात्र ऐसे हैं, जो जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) एवं नेट दोनों में सफल हुए हैं।
तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में शोध छात्रा लवी शर्मा, पूजा एवं शैली ने यूजीसी नेट उत्तीर्ण किया है। शोभित तोमर ने योग, विशेष मलिक ने मनोविज्ञान, लाइब्रेरी साइंस में दीपक कुमार एवं मनीष गौतम, मीनाक्षी ने राजनीति विज्ञान, अभिलाषा सिंह ने होम साइंस, जबकि शादाब चौहान ने राजनीति विज्ञान में नेट में सफलता पाई है।
निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, प्रो. जमाल अहमद सिद्दकी, एचओडी प्रो. पवन कुमार, डॉ. नवज्योति, सत्यम सिंह, अमरपाल, अंजू एवं ईशा ने शुभकामनाएं दीं।
सोफिया स्कूल शैक्षिक परामर्शदाता और आरजी पीजी कॉलेज, मेरठ में अतिथि व्याख्याता रहीं बबीता शर्मा भी यूजीसी नेट में सफल रहीं। इनके अलावा शोभित तोमर, शादाब चौहान, मीनाक्षी, शैली, दीपक कुमार, मनीष गौतम, विशेष मलिक, अभिलाषा, लवी और पूजा ने भी सफलता प्राप्त की है।