शारदा रिपोर्टर मेरठ। जानी थाना क्षेत्र के गांव कलजरी में गांव के ही दबंगों ने 4 फरवरी को एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया था। दबंग के हमले में परिवार का मुखिया गोली लगने से घायल हो गया था, पीड़ित परिवार ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा कायम करा दिया था। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था। कुछ दिन पहले ही आरोपी जेल से छुटकर आए हैं और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। फौजी ने अपने परिवार वालों की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बुधवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है।
ग्राम कलंजरी का रहने वाला अनुज सांगवान पुत्र शिवकुमार निवासी फौज में है और उसकी पोस्टिंग जम्मू एंड कश्मीर में चल रहा है। बुधवार को अनुज सांगवान में एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 4 फरवरी को गाँव के ही रहने वाले प्रशांत उर्फ सेतू निशांत पुत्रगण वीर सिंह, भज्जू पुत्र कृष्णपाल, बोना पुत्र जगवीर और निशू पुत्र जगवीर जोकि अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति हैं। सभी ने मिलकर घर पर धावा बोल दिया। दबंगों के हमले में अनुज का भाई सेवक घायल हो गया था। पीड़ित परिवार ने दबंगों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर मुकदमा कायम करा दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था।
वही कुछ दिन पहले आरोपी जेल से छुटकर आए हैं और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बुधवार को फौजी ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है एसएसपी ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है।