पीएम आवास का घेराव करने पहुंचे आप कार्यकर्ता

Share post:

Date:

– केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप कार्यकर्ता कर रहे हैं आंदोलन


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार आंदोलन कर रहे हैं। शनिवार को भी जहां मेरठ में ईडी का पुतला दहन किया गया था। वहीं मंगलवार को फिर से कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच गए।

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे। यहां पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली पुलिस ने आप मेरठ जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी सहित मेरठ से पहुंचे तमाम कार्यकतार्ओं को हिरासत में लेकर जाफरपुर थाने में बंद कर दिया।

इस दौरान अंकुश चौधरी ने कहा कि अब ये इंकलाबी कारवाँ रुकेगा नहीं। प्रधानमंत्री मोदी को अब दिल्ली में फैले हजारों केजरीवालों से भी डर लगने लगा है। हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि एक ऐसे शरथ चंद्र रेड्डी की गवाही पर आपने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार क्यों किया, जिसने भाजपा को 60 करोड़ रुपये की रिश्वत दी है।

मेरठ के मुख्य रूप से गिरफ्तार हुए जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, सोशल मीडिया प्रभारी हेम कुमार, एससी -एसटी जिलाध्यक्ष भूप सिंह, किठौर विधानसभा अध्यक्ष राहुल चौधरी, जिला कार्यकारिणी सदस्य गजेन्द्र, महानगर उपाध्यक्ष अशफाक अंसारी, महानगर सचिव युनूस खान, पदम सिंह आदि हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related