घर से बाजार जाने के लिए निकला था
देवबन्द। सहारनपुर में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। घटना कस्बा नानौता की है।
लंढोरा निवासी 22 वर्षीय शुभम प्रजापति पुत्र कृपाल संजय चौक की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह गंगोह रोड स्थित सीएचसी के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर गिर गया। इसी बीच संजय चौक की ओर से आ रहा डंपर का पिछला पहिया उसके सिर के ऊपर चढ़ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद भाग रहे डंपर का पीछा कर लोगों ने गंगोह रोड पर पकड़ लिया। चकमा देकर चालक वहां से फरार हो गया। डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक के कान में लीड लगी हुई थी। थाना प्रभारी अमित कुमार नागर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी डंपर चालक की तलाश की जा रही है।