मेरठ। पुलिस की 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश एक शातिर चैन लुटेरा है। कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी।
दरअसल बता दें पूरा मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस की शौकत, पुत्र मुस्तकीम निवासी मुजफ्फरनगर से मुठभेड़ हुई है। शौकत थाना नौचंदी पर 25हजार का इनामी है। लगभग दो महीने पहले शौकत का साथी संजय डाली पीएस नौचंदी से जेल गया है। शौकत मेरठ में 10 से अधिक मुकदमों में वांछित चल रहा था। वहीं इसके ऊपर गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर में चैन लूट के 40 मुकदमे हैं। काफी समय से पुलिस इसे तलाश रही थी। शौकत के पास पुलिस को फर्जी नंबर प्लेट वाली स्कूटी, एक तमंचा, लूटी हुई एक चैन मिली है।