- आधा दर्जन दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू किया, बैंक की दीवार भी तोड़ी।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में रिठानी स्थित स्टेट बैंक आॅफ
इंडिया की शाखा में भीषण आग लग गई। सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान भीतर की आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग को जेसीबी की मदद से बैंक की एक दीवार भी गिरानी पड़ी।
बृहस्पतिवार सुबह दिन निकलते ही अचानक परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव रिठानी में मौजुद भारतीय स्टेट बैंक का सायरन बजने लगा। सायरन की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बैंक से धुआं निकलता देख मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी सूचना पाकर आधा दर्जन दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई, दमकल विभाग के अधिकारियों ने मामले की जानकारी बैंक के मैनेजर सहित परतापुर थाना पुलिस को दी।
दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बैंक के बेसमेंट की दीवार को तोड़कर आॅक्सीजन मास्क लगाने के बाद बैंक में घुसकर आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया है। वही बैंक मैनेजर के अनुसार आग बैंक के बेसमेंट में लगी है। और बेसमेंट में लाकर सहित भारी संख्या में कैश मौजूद है, दमकल विभाग के अधिकारियों ने मेरठ फायर स्टेशन से भी गाड़ियों को बुलाने का आदेश दिया है। ताकि समय रहते आग को बुझाया जा सके।
वही मौके पर भारी संख्या में पब्लिक को देखकर दमकल विभाग के अधिकारियों ने परतापुर थाना पुलिस को मौके पर बुला लिया है समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। वहीं आग से बैंक में भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है।
बैंक में आग हादसा या षड़यंत्र: स्टेट बैंक की रिठानी शाखा में लगी आग को लेकर सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि दो दिन पूर्व ही मोदीपुरम में भी एसबीआई की शाखा में लॉकर से एक सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर के बीस लाख रुपये के जेवरात चोरी हो चुके हैं। क्योंकि रिठानी शाखा के बेसमेंट में आग लगी है और बेसमेंट में लॉकर सहित कैशरूम होना बताया जा रहा है, तो इसे लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। चर्चा है कि आग से नुकसान तो मोटा हुआ ही है, लेकिन इसके पीछे किसी षड़यंत्र होने की भी आशंका है। साक्ष्य या घोटाला आदि छिपाने के उद्देश्य से यह आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई हो।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/a-massive-fire-broke-out-in-the-branch-of-state-bank-of-india-located-in-partapur-area/