- शॉर्ट सर्किट से रद्दी के गोदाम में आग लाखों का माल जलकर राख,
- चार दमकल विभाग की गाड़ियों ने घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। ब्रहमपुरी क्षेत्र स्थित सरस्वती लोक के सामने रद़्दी के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने के कारण गोदाम में रखी लाखों रुपए की रद़दी जलकर राख हो गई। गोदाम के मालिक दिवेश गोयल पुत्र विजय गोयल ने बताया कि गोदाम में करीब 40 से 50 लाख रुपए का माल मोजूद था। जो आग लगने के कारण जल गया है। सूचना पाकर दमकल विभाग की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई और घंटे की मस्कट के बाद आग पर काबू पा लिया।
माधवपुरम चौकी अंतर्गत सरस्वती लोक के पास दिवेश पुत्र विजय गोयल का रद्दी का गोदाम है। देर शाम गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई सूचना पाकर मौके पर चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही इस दौरान गोदाम में कोई मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
दिवेश ने बताया कि गोदाम में मौजूद करीब 40 से 50 लाख रुपए का माल जल गया है। हालांकि गोदाम के मालिक का कहना है कि आग के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं दमकल विभाग के अधिकारी आग के कारणों की जांच में जुट गए हैं।
आग की लपटे इतनी ऊंची थी कि उन्हें दूर तक देखा जा सकता था अनहोनी की आशंका को देखते हुए दमकल विभाग और ब्रह्मपुरी पुलिस ने गोदाम के आसपास मौजूद मकान को खाली कर लिया था।