मेरठ– मेरठ में पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने पड़ोसी महिला को घर में अकेला पाकर घर में घुसकर महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। महिला ने आरोपी की शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो आरोपी ने पोल खुलने के डर से महिला को जहर देकर उसकी हत्या का प्रयास किया।
महिला का पति घर पर पहुंचा तो पत्नी ने उसे घटना के बारे में जानकारी दी। पति ने महिला को सीएससी में भर्ती कराया जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया। महिला मौत और जिंदगी से जूझ रही है वही पीड़ित पति ने आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
घटना किठौर थाना क्षेत्र की है जहां एक पड़ोसी ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को अपने पड़ोस में रहने वाली महिला को घर में अकेली देखकर उसके साथ रेप किया। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला को इसलिए जहर भी पिला दिया कि उसकी घिनौनी हरकत की पोल ने खुल जाए।
पीड़ित महिला के पति ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। वहीं अस्पताल में भर्ती महिला की स्थिति नाजुक बनी है।