- हाईवे पर दौड़ती कार में अचानक लगी आग,
- कार सवार युवकों ने कूद कर बचाई जान।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र में स्थित मेरठ-करनाल हाईवे पर दौड़ रही एक कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि कार सवार दो युवक समय रहते गाड़ी से कूद गए। घटना के चलते हाईवे पर काफी देर तक अफरा-तफरी के हालात बने रहे। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
मामला सोमवार शाम करीब 7 बजे दिल्ली नंबर की एक कार शामली और से मेरठ की तरफ आ रही थी। कार में जानी गांव का रहने वाला उत्तम चौधरी और निरपुड़ा निवासी उसका दोस्त प्रशांत सवार थे। बताया जाता है दोनों युवक निरपुड़ा से जानी के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान बपारसी गांव के निकट अचानक गाड़ी में आग लग गई। खतरे को भांपकर दोनों युवकों ने तत्काल गाड़ी में ब्रेक मार कर नीचे छलांग लगा दी। देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। जिसके चलते हाईवे पर हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। इस दौरान हाइवे पर काफी देर तक जाम के हालात बने रहे। उधर, आग में जलकर कार पूरी तरह कबाड़ में तब्दील हो गई। हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।