मुरादाबाद। हसनपुर क्षेत्र में छुट्टा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब घर के बाहर खड़े बुजुर्ग किसान करण सिंह पर किसान पर सांड़ ने हमला कर दिया। सांड़ ने उन्हें कई बार पटका। जिससे उनकी मौत हो गई। नाराज ग्रामीणों ने छुट्टा पशुओं के नहीं पकड़े जाने पर रोष जताते हुए हंगामा किया।
![](https://shardaexpress.com/wp-content/uploads/2024/04/Saand-ke-hamle-se-mara-gaya-kisan.jpg)