हलाल उत्पादों को लेकर 25 जगह छापे

Share post:

Date:


शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। हलाल प्रमाणित खाद्य पदार्थों के संबंध में बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की छह टीमों ने शहर और देहात क्षेत्र में 25 स्थानों पर खाद्य पदार्थ बेचने वाले बड़े स्टोरों में छापेमारी की। हालांकि कहीं भी हलाल लिखा उत्पाद नहीं मिला।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार मिश्र ने बताया कि प्रदेश में हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण, भंडारण, वितरण और विक्रय पर (निर्यातक के लिए निर्यात के लिए उत्पादित खाद्य पदार्थ को छोड़कर) प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बाबत मेरठ में खाद्य अधिकारियों की छह टीमों (तीन तहसील स्तर पर और तीन नगर निगम क्षेत्र में) का गठन किया गया है, जो जगह-जगह हलाल प्रमाणित उत्पादों का निरीक्षण कर रही हैं।

बुधवार को कंकरखेड़ा, पल्लवपुरम, हसनपुर, सिसौली, कमालपुर, पचपेड़ा, मवाना, सरधना और गढ़ रोड आदि स्थानों पर छापा मारकर जांच की गई, लेकिन कहीं भी हलाल लिखा उत्पाद नहीं मिला। एफएसडीए की टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल गंगवार, रीना शर्मा, वैभव शर्मा, पूनम आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...