शारदा रिपोर्टर
इंचौली। विकास खंड राजपुरा के ग्राम खरदौनी शेखूपुर गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 1048 पशुओं का पंजीकरण कर बीमारी की जांच की गई और निशुल्क दवाएं दी गई।
शिविर/मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सनव्वर चौहान और मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार शर्मा ने गोपूजन कर किया।
पशुचिकित्सा अधिकारी इन्चोली डॉ.अमित कुमार के निर्देशन में पशु आरोग्य मेले में 1048 पशुओं का पंजीकरण किया गया। पशुओं में कृमिनाशक दवाओं का वितरण किया गया। गोष्ठी मे डॉ.अमित कुमार ने बताया की बीमार पशुओं का उपचार, बांझपन निवारण, गर्भ परीक्षण,शल्य चिकित्सा, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण आदि कार्य पशुपालक के द्वार तक पहुँच रहे है।
मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने पशुपालको को पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे पशुधन बीमा,किसान क्रेडिट कार्ड,मुख्यमंत्री प्रगतिशील प्रोत्साहन योजना, टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान की जानकारी भी दी।
पशुधन प्रसार अधिकारी बेहचोला सुशील कुमार ने बताया है कि गाय, भैंस, बकरी, सुकर आदि पशुओं में बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण पशुपालको के द्वार पर निशुल्क लगाए जा रहे हैं।